नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुभाष प्लेस इलाके में रविवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात का कारण किराए का विवाद बताया जा रहा है। युवक की मौत के बाद से आरोपी मकान मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मृतक के दोस्त की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय तमन्ने खां के तौर पर हुई है। मृतक के दोस्त नाजिम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तमन्ने अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ शकूरपुर में इरशाद के मकान में किराए पर रहता था। किराए के विवाद में इरशाद ने तमन्ने और वीरेंद्र के साथ पांच नवंबर को बुरी तरह मारपीट की थी। इसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर दिया था। सात नवंबर को दोनों किसी तरह कमरे से निकलकर भागन...