गुड़गांव, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम। ग्वाल पहाड़ी गांव में रविवार शाम को रेहड़ी की जमीन के किराए को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद ने चाचा पक्ष के लोगों ने भतीजे पर गोली चला दी। उसके भाई को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया। इस मामले में एक आरोपी सतबीर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार शाम चार बजे ग्वाल पहाड़ी स्थित एक दुकान के पास गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि 17 वर्षीय घायल धनराज को अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में घायल धनराज के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी पुस्तैनी ज़मीन पर रेहड़ी लगवाने के किराए को लेकर उनका चाचा करतार और जय प्रकाश के परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। करीब एक सप्ताह पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। रविवार को इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडे लेकर आए औ...