गोरखपुर, मई 15 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के बलुआ गांव में किराए के लेन-देन को लेकर बुधवार की रात साढ़े आठ बजे दरवाजा तोड़ कर घर में घुसकर गौरीनाथ को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। उसकी पत्नी को चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी गौरीनाथ ने पुलिस को बताया कि किराए के लेनदेन को लेकर बुधवार की रात साढ़े आठ बजे गांव के शिवकुमार, गणेश, जितेन्द्र, राजेश, रविन्द्र शैलेन्द्र मेरे घर चढ़कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मैं डरकर दरवाजा बंद कर घर में छिप गया था। वे लोग घर का दरवाजा तोड़कर मुझे और मेरी पत्नी व बेटी को मारने लगे। इससे मेरा सिर फट गया। मेरी पत्नी व दस माह की बच्ची को चोटें आईं। मैंने 112 नंबर पर फ...