मऊ, जून 14 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के दुबारी स्थित काली माता मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक युवक की गुरुवार की शाम मौत हो गई। देवरिया जनपद के भाटपाररानी का रहने वाला युवक बीज डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी होने परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद देवरिया अंतर्गत भारटपार रानी निवासी 37 वर्षीय हर्ष गुप्ता पुत्र रामअवध गुप्ता मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुबारी काली चौरा के समीप किराए के मकान में रहता था। वह बीज डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार हर्ष गुरुवार की शाम अपने किराए के मकान में नीचे बैठा था। जहां अचानक उसके नाक से झाग निकलने लगा। अन्य किरायेदार कुछ कर पाते कि उसकी हालत काफी बिगड़ गई। आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी मे...