बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के जयपुरवा मोहल्ले में रहने वाले रेलवे के टिकट कलेक्टर पद पर कार्यरत अंगद चौधरी (29) की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। अंगद चौधरी मूलरूप से सोनहा थाने के कांटे खैरा के रहने वाले थे। अंगद चौधरी पुत्र गणेश चौधरी निवासी कांटे खैरा थाना सोनहा रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद सहजनवां रेलवे स्टेशन गोरखपुर में तैनात थे। वह किराए के मकान में जयपुरवा में रहते थे। अभी तक उनका विवाह नहीं हुआ था। परिजनों की मानें तो दिसंबर माह में अंगद की शादी होने वाली थी। परिजनों की मानें तो इस समय वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव और परिवार से काफी संख्या में लोग जयपुरवा पहुंचे। सूचना पर मौके पर यूपी 112 पहुंची। क...