जहानाबाद, जून 30 -- एक लाख से अधिक नगद, चार मोबाइल फोन, स्कूटी बाइक व अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त शहर के राजा बाजार और घोसी से गिरफ्तार आरोपितों को भेजा जेल शराब के बड़े तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी फॉलो अप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद नगर और घोसी थाने की पुलिस ने विदेशी शराब का अवैध धंधा करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जहानाबाद शहर में किराए के मकान में रहकर दो लोग शराब की होम डिलीवरी का अवैध काम किया करते थे। उनके पास से एक लाख से अधिक रुपए, शराब की बोतलें और चार मोबाइल फोन जप्त हुए हैं। एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को शराब के धंधेबाजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर कुछ लोगों द्वारा अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी करने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी परिपेक्ष में नग...