गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के गहिरा बरन टोला में शुक्रवार को एक किराए के मकान से युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान देवरिया जिले के गौरी बाजार निवासी संतोष मद्धेशिया (45) पुत्र शंभू मद्धेशिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक झाड़-फूंक का कार्य करता था और गहिरा बरन टोला में किराए पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि संतोष दिल की बीमारी से ग्रस्त था और नियमित दवा लेता था। सात वर्ष पूर्व उसकी शादी पूजा नामक महिला से हुई थी, जिससे उसके दो पुत्र हैं। पत्नी करीब 15 दिन पहले रिश्तेदारी में गई हुई थी और पिछले सात दिनों से संतोष से उसकी बात नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची झंगहा पुलिस ने जब कमरे क...