एक संवाददाता, जनवरी 14 -- बिहार में एक सरकारी शिक्षिका फंदे से लटकती मिली हैं। रोहतास जिले के डेहरी में तिलौथू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया स्थित एक मकान में किराए पर रह रही सरकारी शिक्षिका का फंदे से लटकता हुआ शव मंगलवार को मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शिक्षिका सरकारी शिक्षक पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना की सूचना मकान मालिक ने फोन पर थानाध्यक्ष को दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। बताया कि घटना सोमवार शाम 7 बजे की है। मृतका की पहचान सविता कुमारी उम्र 24 वर्ष पति विवेक कुमार ग्राम चांद (कैमूर) के रूप में हुई है। मृतका प्रखंड क्षेत्र के भीषड़ा ग्राम स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षिका थी। जबकि पति इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव स्थित एक स्कूल में शिक्षक के ...