बदायूं, मई 12 -- शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले युवक ने घर की दूसरी मंजिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे के पास का है। यहां एक मकान में अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं कस्बे का रहने वाले सुनील शर्मा 26 वर्ष पुत्र कृणपाल शर्मा किराए पर रह रहे थे। रविवार को किसी समय सुनील ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को पुलिस को सूचना मिली तो परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी गई। सुनील के परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। फिलहाल, सुनील की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। मामले में प्रभारी निरीक्षक ...