मिर्जापुर, जून 16 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला स्थित किराए के मकान में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता ठेकेदार का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदौली जिले के सिकंदरपुर चकिया निवासी 26 वर्षीय दीपक प्रजापति पुत्र प्यारेलाल प्रजापति ठेकेदार थे। वह ठेका पर मकान निर्माण, शटरिंग व ढ़लाई का काम करते थे। अहरौरा के नई बाजार मोहल्ला स्थित सूर्यवंश सेठ के मकान में किराए पर रहते थे। रविवार की शाम लगभग सात बजे दीपक के कमरे का दरवाजा बंद था। आस-पास के लोग सुबह से दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर आशंका जताई। मकान मालिक को सूचना दिए। मकान मालिक ने शाम को दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी...