धनबाद, नवम्बर 19 -- अमित वत्स, धनबाद धनबाद में किराए के मकानों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को आसपास के सरकारी स्कूलों के भवनों में शिफ्ट करने की तैयारी है। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिले में किराए के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार हो रही है। सर्वे कराकर यह देखा जा रहा है कि इसके आसपास में कौन-कौन से सरकारी स्कूल हैं। पोषण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कैसे व किस प्रकार आंगनबाड़ी को शिफ्ट किया जाए। कितने आंगनबाड़ी केंद्रों को इसका लाभ मिल सकता है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार धनबाद में 700 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में संचालित हैं। विभाग को इसका किराया चुकाना पड़ता है। जर्जर भवनों में संचालित केंद्रों पर भी विचार किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों की शिफ्टिंग के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा...