सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधेसरा पंचायत के अधीन फतेहपुर में किराए के रूम में नवनिर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार, बीएचएम संतोष कुमार, अकाउंटेंट राजू कुमार, स्वास्थ्य कर्मी शंकर झा, एनएम अनुपमा कुमारी और सुमन कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि किराए के मकान में इस उप केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब प्राथमिक उपचार और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होगी। पूर्व का बना भवन जर्जर हो चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां पर और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सामाजिक कार्यकर्ता कमर अख्तर ने सरकार से मांग की कि इस उप केंद्र के लिए पूर्व में बने स्थायी भवन को हैंडओवर जल्द कराया जाए, ताकि ...