बेगुसराय, मई 30 -- नावकोठी।प्रखंड के अधिकांश स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को अपना भवन नहीं है। ये उपकेन्द्र या तो किराये के भवन में संचालित होता है अथवा सार्वजनिक भवनों में। इससे स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के कार्य निबटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि महेशवाड़ा स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पंचायत भवन में तो बभनगामा स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र अन्यत्र संचालित होता है।इसी प्रकार पहसारा पश्चिम स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पंचायत भवन में संचालित होता है। वहीं पहसारा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र किराये के भवन में संचालित होता है। डफरपुर के टेकनपुरा तथा छतौना को अपना भवन है। इसी प्रकार नावकोठी, रजाकपुर, पहसारा पूर्वी,हसनपुर बागर, सैदपुर विष्णुपुर व समसा स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र को अपना भवन नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...