बोकारो, मई 13 -- बोकारो। को-ऑपरेटिव कालोनी फ्लैट संख्या 192 ए0 में रिटायर्ड बीएसएलकर्मी 80 वर्षीय कालिका राय की हत्या किरायेदार सह होटल संचालिका रूना देवी ने की थी। घटना के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व वाली एसआईटी ने मंगलवार को इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। 11 मई को घटना सामने आने के बाद 12 मई को स्वान दस्ते से पुलिस को अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर दो महिला समेत चास संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया। पूछताछ के क्रम में पुलिस गिरफ्त आई रूना देवी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान ने बताया कि वो होटल चलाने के साथ मृतक के फ्लैट में किराएदार थी, आर्थिक आभाव के कारण काफी किराया बकाया था। कालिका राय अक्सर बकाया किराया के बदले अवैध संबंध बनाना चाहता था। अक्सर छेड़खानी व गलत ह...