मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के हाईवे पर दबंगों ने किराए के पैसे मांगने पर ऑटो चालक के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान किसी ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दी। मारपीट में घायल ऑाटो चालक की मां ने चार नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना मझोला क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी शाने आलम ऑटो चलाता है। बीते मंगलवार की रात चालक शाने आलम अपने ऑटो में सवारियां लेकर मुरादाबाद से पाकबड़ा जा रहा था। उसके ऑटो में मंगूपुरा निवासी उमेश, जगत, राहुल सैनी व विक्की और उनके दो साथ भी बैठे थे। आरोप है कि जब ऑटो चालक शाने आलम ने इन लोगों ने किराए के पैसे मांगने तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने ऑटो चालक को हाईवे किनारे लगे पेड़ से बांधकर भ...