आदित्यपुर, फरवरी 26 -- आदित्यपुर। आरआईटी पुलिस ने कस्बे में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बीते रात ढाई बजे के करीब गश्त कर रही पुलिस को देख एक संदिग्ध टेम्पो भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा, फिर जांच किया तो पता चला कि टेम्पो में सवार दो शातिर चोर है जो रात के अंधेरे में बंद मकानों का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने वर्मामाइंस चुनाभट्टा का रहनेवाला दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दीपक पुर्व में भी चोरी केस में परसुडीह थाना से जेल जा चुका है। वहीं आन्नद अग्रवाल को चोरी के आरोप में टाटा नगर जीआरपी ...