हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 16 -- यूपी के जौनपुर में सरपतहां के अर्सिया बाजार में किराए के मकान में रह रहे आजमगढ़ निवासी दंपति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और एक साल से साथ रह रहे थे। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर निवासी 45 वर्षीय रामनरेश राम पुत्र महंगी और 40 वर्षीय मीना नवरात्र में अर्सिया बाजार आए थे। दोनों यहां किराए का कमरा लेकर रहने लगे। उसी मकान में आभूषण की दुकान चलाने वाले राजेश सोनी मंगलवार शाम करीब पांच बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे को किसी तरह खोला। कमरे में रामनरेश का शव फंदे से लटक रहा था। मीना का शव जमीन पर पड़ा था, ऊपर से चादर डाला गया था। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शायद मीना को...