आगरा, दिसम्बर 15 -- कस्बा के मोहल्ला आंबेडकर नगर में रविवार की सुबह एक विवाहिता अपने किराए के कमरे में मृतावस्था में मिली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने दरबाजा तोड़कर मृतका का शव बाहर निकाला। शिनाख्त के बाद उसके मायके एवं ससुराल पक्ष को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह अमांपुर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में एक कमरे के पिछले दो दिन से अंदर से बंद होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अंदर की स्थिति जांचने के लिए दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में अंदर विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मकान मालिक आकाश ने बताया कि वह पिछले दो दिन से किराया लेने के लिए आ रहा था, लेकिन उ...