महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के फरेंदा रोड पर टेढ़वा कुटी के पास सोमवार की सुबह एक निजी अस्पताल के तकनीशियन का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटकता मिला। कोतवाली पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान महेश यादव निवासी ग्राम लमुहिया अहिरहवा देहात कोतवाली गोंडा जिले के रूप में हुई है। वह शहर के एक निजी अस्पताल में काम करता था और अकेले कमरे में रहता था। सुबह जब वह अस्पताल नहीं पहुंचा तो साथ में काम करने वालों ने फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद कर्मचारी उसके कमरे पर पहुंचे और आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया गया। अंदर महेश का शव...