हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी। एक माह के नोटिस पर दुकान खाली कराने की अनुबंध की शर्त पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को देवभूमि व्यापार मंडल ने मेयर से मुलाकात कर कहा कि निगम किराएदार दुकानदारों को किरायदारी अनुबन्ध करने के लिए नोटिस भेजा रहा है। इसमें दर्ज अनुबन्ध की शर्त पर किरायदारों को आपत्ति है। इसके अनुसार एक नोटिस पर जरूरत पड़ने पर निगम दुकान खाली करवा सकता है। किराएदार के किसी भी समस्या के लिए कोर्ट जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है। वहीं दुकान की छत किसी और को देने की तैयारी की जा रही है। इन पर आपत्ति दर्ज करते हुए समाधान की मांग उठाई गई। मेयर ने इन पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, मनीष वर्मा, महेश आहूजा, रवींद्र बाली, मनोज जयसवाल, मोहन राठौड़,राजू आनंद मौजूद रहे।

हिंदी हि...