जौनपुर, अगस्त 7 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज की जनजागरण यात्रा बुधवार को क्षेत्र के देहजुरी पहुंचा । जहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सत्संग के दौरान तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालु अपने स्थान पर डटे रहे। सत्संग में प्रवचन करते हुए पंकज महाराज ने कहा कि भारत धर्म कर्म की भूमि है। यहां संतो महात्माओं का अवतरण होता रहता है। लेकिन उनको समय पर बहुत कम लोग पहचान पाते हैं। फिर भी वे जीव कल्याण के कार्य में संलग्न रहते हैं। मानव योनि सर्वश्रेष्ठ है। अच्छे-बुरे कर्म करने की पूरी आजादी आप को दे दी है। लेकिन फल भोगने में परतंत्र हैं। यह किराए का मकान श्वासों का भण्डार हैं जिस दिन यह भण्डार खाली होगा उस दिन मृत्यु हो जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर ऋषिदेव श्रीवास्तव, अ...