सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला चंद्र नगर में एक मकान में किराएदार दो भाइयों पर दुकान का फर्जी तरीके से बैनामा करने और कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने छह आरोपियों खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला चंद्र नगर निवासी मुकेश कुमार जैन ने बताया कि मोहल्ला चंद्र नगर बसाने वाले व्यक्ति के परिजनों से उन्होंने 16 दिसंबर 2016 को एक मकान का बैनामा कराया था, जिसमें दो भाई बतौर किराएदार काबिज भी चले आ रहे हैं, जिनसे मोहल्ला बसाने वाले व्यक्ति के परिजनों एक वाद लघुवाद न्यायाधीश के न्यायालय में चल रहा है। वहीं, किराएदार दोनों भाइयों ने भी एक फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर बैनामा अपने हक में कराने को एक मुकदमा कोर्ट में किया था, जिससे पता चलता है कि उपरोक्त संपत्ति का किराएदार भाइ...