मिर्जापुर, नवम्बर 14 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। किराएदार बनकर ठग ने मकान मालिक के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपना मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर डाला, जिस पर एक व्यक्ति ने मकान किराए पर लेने के लिए उसके मालिक से संपर्क किया। बातचीत के दौरान व्यक्ति ने किराए पर मकान लेने के लिए तय कर लिया। व्यक्ति ने 60 रुपए का मैसेज मकान मालिक के मोबाइल पर भेजा और मकान मालिक के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए। खाते से रुपये गायब होते ही मकान मालिक के होश उड़ गए। मकान मालिक ने ठग के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर...