प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बीएलओ के सामने सबसे बड़ी समस्या किराएदार बन गए हैं। झूंसी, कीडगंज, अल्लापुर, दारागंज, सलोरी, गोविंदपुर, राजापुर जैसे इलाकों में जहां पर बहुत बड़ी संख्या में किराएदार रह रहे हैं, वहां पर बीएलओ को वोटर तलाशे नहीं मिल रहे हैं। इतने सालों में मतदाता अपना घर बदल चुके हैं। अब मकान मालिक ये भी नहीं बता पा रहे हैं कि वोटर अब कहां पर होंगे। दरअसल, एसआईआर के लिए वर्ष 2003 के मदाताओं का रिकॉर्ड तलाश किया जा रहा है। अब जो वोटर यहां पर हैं वो तो ठीक है। लेकिन इस शहर में बड़ी संख्या में किराएदार रहते हैं। जहां पर जिन किराएदारों का तबादला हो गया या फिर उन्होंने जिला छोड़ दिया, उनका नाम अब तक सूची में है, वो नहीं मिल रहे हैं। बीते 22 सालों में उन्होंने मकान मालिको...