सहारनपुर, सितम्बर 16 -- गांव महेशपुर में किराएदार ने जालसाजी से फर्जी बैनामा करके दूकान पर अवैध कब्जा कर लिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव महेशपुर निवासी अशोक कुमार ऊर्फ श्याम सिंह पुत्र धर्मसिंह ने साल 2020 में गांव के ही चरण सिंह पुत्र सिमरू आदि से एक दूकान का बैनामा कराया था। बाद में उक्त दूकान को विक्रेता ने ही किराए पर ले लिया। जिसका 11 माह का किरायानामा रामपुर मनिहारान तहसील में लिखवाया गया। आरोप है कि किराएनामा की अवधि पूरी होने पर दूकानदार ने दूकान खाली कराने की बात कही तो उसने खाली करने से इंकार कर दिया। जिस पर लोगों की पंचायत बुलाई गई लेकिन कोई हल नही निकला। पीड़ित ने तहसील में पता किया तो पता चला कि आरोपी ने जाली साजी करके पूर्व में बेची गई दूकान का दोबारा अपने...