देहरादून, अक्टूबर 23 -- हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उसी मकान में किराए पर रह रहा था और मौका पाकर उसने किशोरी के साथ घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गैस प्लांट क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक घटना 18 अक्तूबर की थी, जब किशोरी के माता पिता दोनों कंपनी में काम करने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। उसी वक्त पास के कमरे में किराए पर रह रहा युवक राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर बिजनौर, हॉल निवासी रानीपुर ने उसे अकेला पाकर जबरन अंदर घुस गया और दुष्कर्म किया। किशोरी ने तीन दिन बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी, परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। ग...