हरिद्वार, मई 5 -- चार साल किराए पर रहने के बाद एक युवक ने मकान मालकिन की अश्लील फोटो वायरल कर दी। आरोप है कि पिछले कई महीनों से वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। ज्वालापुर से मेरठ जाने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फोटो को वायरल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के मुताबिक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2021 में ग्राम गणेशपुर तहसील मवाना जिला मेरठ यूपी निवासी नकुल शर्मा अपनी पत्नी के साथ उनके घर पर किराए पर रहने आए थे। आरोप है कि आरोपी किराएदार नकुल मौका देखकर उनके घर में घुस गया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...