प्रमुख संवाददाता, मई 14 -- यूपी के आगरा में ट्रांसयमुना फेस वन (एत्मादुद्दौला) में हेरीटेज स्कूल के सामने मंगलवार की सुबह किराएदार से फिल्मी अंदाज में दुकान खाली कराई गई। पहले मजदूरों ने हथौड़े चलाए। किराएदार ने विरोध किया तो पुलिस उठाकर ले गई। उसके बाद बुलडोजर आया। दुकान जमींदोज कर दी। लाखों की स्टेशनरी जनता लूटकर ले गई। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो चोरी का मुकदमा लिखकर लीपापोती कर दी गई। सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस चौकी से महज 150 मीटर दूर किसकी शह पर खुली गुंडई हुई। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। ट्रांसयमुना कालोनी सी ब्लाक निवासी अवनीश मिश्रा ने बताया उन्होंने कई साल पहले राजेश कुमारी से किराए पर दुकान ली थी। पवन बुक एंड स्टेशनरी के नाम से दुकान चलाते थे। पिछले दिनों राजेश कुमारी के बेटे विवेक कुमार ने उनसे दुकान खाली करने को कहा।...