लखनऊ, मई 13 -- गुड़ंबा इलाके में किराएदार ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई। विरोध पर आरोपित ने वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। वन स्टॉप सेंटर द्वारा पैरवी करने पर पिता ने किराएदार व उसकी महिला मित्र के खिलाफ गुड़ंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पिता के मुताबिक कुछ समय से असलम नाम का व्यक्ति अपनी महिला मित्र नैंसी के साथ उनके यहां किराए पर रह रहा था। इस बीच असलम ने उनकी 13 साल की बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। बेटी ने नैंसी से शिकायत की तो उसने धमका दिया। बेटी की तबीयत बिगड़ने पर आपबीती बताई। असलम से पुलिस में शिकायत करने को कहा तो वह बेटी का वीडियो का वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके कारण वह चुप हो गए तो वह अक्सर बेटी के साथ ग...