कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार के गल्लामंडी इलाके में सीआरपीएफ जवान के घर पर किराए पर रहने वाले व्यक्ति के घर से चोरों ने तीन लाख के गहने व करीब 15 हजार की नगदी पार कर दी। घटना के वक्त परिवार कुछ देर के लिए कमरे में ताला लगाकर गोविंदनगर गया था। लौटने पर जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद मिले। मूलरूप से गोविंदनगर पांच ब्लॉक निवासी इंद्रजीत कौर गल्लामंडी केडीए कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ जवान अरविंद के मकान में पहली मंजिल पर किराए पर रहकर प्राइवेट नौकरी करती हैं। परिवार में बेटी तरनप्रीत व बेटा प्रबजीत सिंह हैं। बताया कि एक जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे बेटे को नया मोबाइल खरीदने के लिए परिवार समेत गोविंदनगर गईं थीं। रात करीब बारह बजे गल्लामंडी स्थित ...