बस्ती, अप्रैल 29 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर के रहने वाले सहायक अध्यापक पर सोनहा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आरोप है कि वह जिस मकान में किराए पर रहता था, उसी मकान में दूसरे किराएदार के आंगन में उसने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। इस आंगन में परिवार की महिलाएं स्नान भी करती थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैमरा और तार भी बरामद किया था। एसपी अ​भिनंदन ने बताया कि आरोपी अध्यापक पर केस दर्ज कर लिया गया है। कैमरे और डीबीआर की जांच शुरू कर दी गई है। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थानाक्षेत्र का एक व्यक्ति परिवार बस्ती के सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहता है। उसी मकान में अंबेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के सम्मनपुर निवासी अली अहमद भी किराए पर रहता है। वह डुमरियागंज ब्लॉक क...