बागेश्वर, सितम्बर 23 -- बैजनाथ कोतवाली पुलिस ने किराएदार का सत्यापन नहीं करने पर मकान मालिक का पांच हजार का जुर्माना किया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के निर्देश पर पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाया है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी और रेड़ी-ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। बिना सत्यापन किराएदार-मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली बैजनाथ पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। शाहरुख खान पुत्र उस्मान खान निवासी गरुड़ लालपुल गली कोतवाली बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्ति को किराए में पर रखा था। पुलिस ने शाहरुख खान का पुलिस अधिनियम में चालान कर पांच हजार का जुर्माना वसूला। हिदायत दी कि यथाशीघ्र अपन...