हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में किराएदार से कूड़ा कलेक्शन शुल्क नहीं मिलने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी जीतेश कुमार ने बैठक कर बैणी सेना का सूची बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्शन शुल्क जमा करने के तेजी लाने को कहा। सोमवार को वार्ड 1 से 33 तक कार्यरत बैणी सेना के कार्य की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बताया गया कि वार्ड में किराए पर रह रहे परिवारों का कूड़ा कलेक्शन का शुल्क नहीं जमा हो रहा है। जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए निगम के वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने शुल्क नहीं देने वालों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मकान मालिकों को नोटिस भेज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इस दौरान वार्ड में पहुंचने वाले वाहनों का संचालन ठीक करने क...