मेरठ, जनवरी 14 -- लिसाड़ीगेट की खुशाल कॉलोनी में किराए के पैसे मांगने पर किराएदारों ने मकान मलिक पर लाठी डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इस दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। खुशाल कॉलोनी निवासी सन्नो पत्नी यामीन ने बताया घर के पास ही एक मकान असलम व फरीद को किराए पर दे रखा है। महिला ने बताया किराएदार असलम और फरीद में मारपीट हो गई। बीते सोमवार देर शाम किराया मांगने गई महिला के साथ किराएदार फरीद ने गाली गलौज की। फरीद ने मारपीट कर घर से धक्के देकर निकाल दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद किराएदार फरीद ने कई लोगों के साथ महिला के मकान पर पथराव कर दिया। महिला सन्नो बेटी तमन्ना व यामीन घायल हो गए। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...