विकासनगर, जून 22 -- चारधाम यात्रा की सुरक्षा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस और सहसपुर थाना पुलिस ने रविवार सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दोनों जगह 420 लोगों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 24 मकान मालिकों का कोर्ट चालान काटा। पुलिस अधिनियम में भी 16 लोगों का चालान किया गया, जबकि 15 लोगों को थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा हरबर्टपुर, विवेक विहार, राम बाग में अभियान चलाकर तीन सौ व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 10 मकान मालिकों का एक लाख रुपये का कोर्ट चालान काटा। जबकि सात लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान काटकर दो हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किए। सहसपुर थाना पुलिस ने खुशहालपुर, धर्मावाला, सभावाला, सिंहनीवाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान ...