पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस ने अब सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतने वाले किराएदारों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर में कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान दस किराएदार सत्यापन कराने में लापरवाही बरतते हुए मिले। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई हजार का चालान काटा। इधर एक किराएदार को बगैर सत्यापन के रखने पर पुलिस ने भवन स्वामी लक्ष्मण सिंह का दस हजार का चालान काटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...