वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, संवाद। खोजवां के किरहिया में रविवार देर शाम पुलिस और स्थानीय लोगों में विवाद के बाद जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस पर दुर्व्यहार का आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने किरहिया तिराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे भेलूपुर थाना प्रभारी ने नागरिकों को समझाकर शांत कराया। खोजवां चौकी की पुलिस किरहिया स्थित मारुका माई मंदिर त्रिमुहानी से लेकर कुसुम पैलेस तक गश्त पर निकली। एक चाय की दुकान के पास भीड़ लगा देख पुलिस रुकी। पुलिस के अनुसार सड़क पर खड़ी दो बाइकों के कारण भी जाम की स्थिति बनी थी। बाइक का चालान किए जाने पर स्थानीय लोग लामबंद होकर विरोध करने लगे। आरोप है कि एक दारोगा ने चाय विक्रेता विकास सोनकर को पीट दिया। लामबंद लोगों और पुलिस धक्कामुक्की होने लगी। सूचना पर भेलूपुर थाने से फोर्स पहुंची। इधर, स्थानीय लोगों ने ...