सोनभद्र, फरवरी 26 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के किरबिल बंधी में सोमवार को मिले सड़े गले शव की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने अपने स्तर से आसपास के गांवों और विभिन्न थानों में मृतक का फोटो शेयर कर युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। पिछले पांच सालों में बभनडीहा के जंगल में हत्या कर मिले की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं रास पहरी के बगायिया नार जंगल में मिली महिला के शव का सुराख नहीं मिल सका। अब किरबिल बंधी में तीसरे शव की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि 72 घंटे के लिए शव को रखा गया है। पुलिस प्रयास में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...