मुरादाबाद, जून 16 -- थाना क्षेत्र के नगलिया मशकूला की महीने भर पहले लापता हुई बीटीसी छात्रा किरन की हत्या को उसके शादीशुदा प्रेमी केहर सिंह ने अंजाम दिया था। जिसमें सोमवार को पुलिस ने दो आरोपी तरेश कुमार पुत्र रामगोपाल व मनीष पुत्र हुकम सिंह निवासीगण टोडी वाजिदपुर थाना डिडौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मैनाठेर के नगलिया मशकूला निवासी रामपाल ने 31 मई को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में जानकारी देते हुए बताया था कि बेटी किरन रामगंगा विहार स्थित आरएसडी एकेडमी से बीटीसी कर रही थी। 20 मई को छात्रा अपने घर से यह बताकर निकली थी कि कॉलेज से उसका टूर जा रहा है, इसके बाद से छात्रा लापता थी। उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ तो पिता ने मैनाठेर थाने में तहरीर देकर जानकपुर निवासी केहर सिंह के खिलाफ बहलाफुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज करा दिया था। पुलिस ...