पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। सीमांत के देवदार गांव की एक महिला ने पशु पालन विभाग व वेग वृद्धि परियोजना की सहायता से स्वरोजगार की शुरूवात कर दो लोगों को रोजगार से जोड़ा है। किरन देवी ने विभाग की सहायता से गांव में सौ बकरी व पांच बकरों के लिए एक यूनिट स्थापित की। जिसमे किरन ने राजस्थान के भीलवाड़ा से लाये सिरोही नस्ल की 30 बकरियों व 5 नर बकरों को रखा है। उनके इस प्रयास से स्थानीय पशुपालकों को सिरोही नस्ल की बकरियों के साथ ही डेंगू के मरीजों को बकरी का दूध भी उपलब्ध हो रहा है। सीवीओ डॉ. योगेश शर्मा ने गांव पहुंचकर फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बकरियों के बेहतर पालन के लिए किरन देवी को सुझाव दिए। बताया कि इस योजना की लागत बीस लाख रुपये है, जिसमे वेग वृद्धि परियोजना के तहत 80 प्रतिशत सहायता प्रदान कर प्रत्येक जिले में गोट हब ...