औरैया, नवम्बर 22 -- कस्बे में अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए शनिवार को आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 3 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक भगवान वख्श के नेतृत्व में सिपाही प्रवन कुमार, आशीष, संदीप, नरेन्द्र तथा स्थानीय पुलिस से सुहेल खान और सिपाहीकर्मियों की टीम कीरतपुर एवं आदर्शनगर क्षेत्रों में पहुंची। लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की शिकायतों के आधार पर टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान घरों के पीछे छिपाकर रखे मटकों और कनस्तरों में कच्ची शराब बरामद हुई, वहीं बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापे के दौरान कई संदिग्ध लोग भाग निकले, जबकि कुछ लोगों से पूछताछ...