दरभंगा, अगस्त 26 -- गौड़ाबौराम। किरतपुर अंचल क्षेत्र में अवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। पिछले तीन दिनों के भीतर आवारा कुत्तों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। आवारा कुत्तों के हमलों से जख्मी हुए अंचल क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी देव नारायण यादव के पुत्र आशीष यादव, सिरनियां गांव के शिव सदा की पत्नी दानी देवी, अमृतनगर गांव के काले सदा के पुत्र अर्जुन सदा आदि को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में दाखिल कराया गया। वहां चिकित्सकों ने मरहम-पट्टी कर सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया। किरतपुर अंचल के पकड़िया गांव निवासी सात वर्षीय बालक आशीष का कुत्तों ने मुंह काट खाया है। किरतपुर प्रखंड के अमृतनगर गांव निवासी पप्पू यादव ने बताया कि कुत्तों के हमले से जख्मी हुए लोगों को इलाज करने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कि...