बिजनौर, जून 19 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर शिक्षक नेताओं के बीच हुए विवाद में आखिरकार बीएसए ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक नेता गौरव कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। विवाद में शामिल अन्य शिक्षकों में कुलदीप कुमार और गीता रानी के एक दिन के वेतन को स्थाई रूप से बाधित किया। जबकि अध्यापक अंकित और अध्यापक आनंदपाल को परिनिंदा प्रदान की गई है। तीन मई को बीआरसी किरतपुर पर नीट परीक्षा में ड्यूटी लगाने को लेकर दो शिक्षक नेता आपस में भिड़ गए थे। शिक्षक आनंदपाल ने शिक्षक गौरव कुमार पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने बीईओ सूर्यकांत गिरि के सामने अभद्रता की है। मामले की जांच बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी चरण सिंह, राजमोहन तथा अमरेश को सौंपी थी। चरण सिंह ने जांच पूरी कर रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी थी। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया ...