पटना, अक्टूबर 10 -- किरण ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलरशिप ने शुक्रवार को दो शानदार फेसलिफ्ट मॉडल महिंद्रा थार और बोलेरो नियो लॉन्च किया। दोनों ही वाहनों को ग्राहकों की जरूरतों और आधुनिक रुझानों को ध्यान में रखते हुए नए लुक, अपडेटेड फीचर्स और आकर्षक कीमतों के साथ लाया गया है। ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य राज और नितिन कुमार ने कहा कि यह प्राइस रेंज वास्तव में डिसरप्टिव और ग्राह‌कों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उम्मीद है कि इन दोनों मॉडलों के लिए भारी संख्या में बुकिंग्स प्राप्त होंगी, क्योंकि ग्राहकों की इन वाहनों के प्रति इंक्वायरी और रुचि पहले से ही बहुत अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...