पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत सोलागड़िया के ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी पाकुड़ को पत्र लिखकर किरण स्वयं सहायता समूह के राशन डीलर पर कम अनाज देने की शिकायत की है। सोलागड़िया के ग्रामीणों ने राशन डीलर किरण ग्रुप के जुबेदा बेवा पर प्रत्येक महीना सभी कार्ड धारी के प्रत्येक व्यक्ति से एक एक किलो कम राशन देने का आरोप लगाया। बताया कि डीलर को कम राशन दिए जाने के बारे में पूछने पर अनाप-शनाप जवाब दिया जाता है। साथ ही धमकी भी दी जाती है कि ज्यादा बोलोगे तो छेड़खानी या झूठ केस में फंसा देंगे। साथ ही कार्ड धारी के साथ मारपीट भी किया जाता है। ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में मकबूल मोमिन, नजरुल मोमिन, सोहराब अंसारी सलीम अंसारी, शकील अंसारी पूर्व उप म...