रामपुर, जुलाई 5 -- खाकी की फजीहत कराने के बाद पटवाई पुलिस ने मृतक वृद्ध का नाम मुकदमें से हटा दिया है। पुलिस ने माना कि पिता का नाम दर्ज करते समय गलती से वृद्ध का नाम दर्ज हो गया था। अब इस मामले में चार लोग ही आरोपी रह गए है। पटवाई थाना क्षेत्र निवासी रामपाल सिंह शिकायत पर पटवाई ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमें पीड़ित का आरोप था कि खेत की मेढ़ पर यूके लिपटिस व पापुलर के पेड़ लगे थे। जिस पर विपक्षी लोग उन पेड़ों को अपना बता रहे। विरोध होने पर बेटे को जज के पास होने की धमकी देते हुए पक्के ठिये और पेड़ तोड़ दिए थे। विरोध करने पर लाठी-डंडे लेकर निकल आए थे। पीड़ित ने शिकायत पत्र में जान का खतरा बताया था। जिसके बाद पटवाई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। पुलिस ने प्रशांत, सोनू, सूरज, महीपाल और सनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन, इस...