देहरादून, जुलाई 26 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामने आए लापरवाही के मामलों के बाद मंत्री, सचिव और निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई है। उच्च स्तर और सोशल मीडिया में काफी किरकिरी होने के बाद अब प्राचार्य कार्यालय से मीडिया ब्रीफिंग के लिए तीन अफसर नामित किए गए है। मंत्री, सचिव और निदेशक को भी इसकी सूचना भेजी गई है। प्राचार्य डॉ गीता जैन के मुताबिक वह बुधवार, एमएस डॉ आरएस बिष्ट सोमवार, शनिवार और गुरुवार, डीएमएस डॉ एनएस बिष्ट मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को मीडिया में अस्पताल कॉलेज के बेहतर कार्यों की जानकारी देंगे। कहा कि सोशल मीडिया और कई भ्रामक सूचनाओं से अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...