बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- किया विरोध, कहा-किसानों के लिए जमीन ही कमाई का एकमात्र साधन जमीन जाने से 90 फीसदी किसान हो जाएंगे भूमिहीन बनगच्छा और सोराडीह के किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र को ले भूमि अधिग्रहण पर जतायी आपत्ति डीएम को आवेदन दे लगायी समस्या से निजात की गुहार, सड़क पर किया प्रदर्शन फोटो : तेलमर : हरनौत प्रखंड के बनगच्छा सड़क पर रविवार को औद्योगिक क्षेत्र को ले भूमि अधिग्रहण का विरोध प्रदर्शन करते किसान। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। किसानों के लिए जमीन ही कमाई का एकमात्र साधन है। जमीन जाने से 90 फीसदी किसान भूमिहीन हो जाएंगे। जो बचेंगे, उनकी जमीन खेती लायक नहीं रहेगी। हरनौत प्रखंड के बनगच्छा और सोराडीह के दर्जनों किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए होने वाली भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति जतायी। इसके लिए डीएम कुंदन कुमार को आवेदन देकर समस्या से निजा...