नई दिल्ली, मई 14 -- कर्नाटक के तुमकुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही बाप की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर इसे बिजली का करंट लगने से हुई मौत का रूप देने की कोशिश की। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, फैक्ट्री में लगे कैमरे ने सारी पोल खोल दी। ये वारदात 11 मई की रात की है। एनडीटी की रिपोर्ट की मानें तो 55 साल के नागेश और उनका बेटा सूर्या, दोनों अपोलो आइसक्रीम फैक्टरी में थे। रात लगभग 1:45 बजे दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि नागेश अपने बेटे को थप्पड़ मारते हैं, फिर चप्पल से पीटते हैं, और बाद में डंडा उठाते हैं। इसी दौरान सूर्या के हाथ में लगातार एक सफेद कपड़ा दिखाई देता है।बेटा बना बाप का हत्यारा जैसे ही नागेश पीठ घुमाते हैं, सूर्या पीछे से वो...