नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की स्टाइलिंग बेहद गजब होती है। फिर चाहें वह वेस्टर्न कपड़ों को पहनें या फिर इंडियन को। हालांकि, कुछ एक्ट्रेसेस के लुक वेस्टर्न आउटफिट में कमाल के नजर आते हैं। इन एक्ट्रेसेस में से एक हैं कियारा आडवाणी। वेस्टर्न आउटफिट्स में एक्ट्रेस के लुक देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक हैं। कैजुअल लंच के लिए बाहर जाना हो या फिर रेड कार्पेट पर स्पॉट होना हो, अदाकारा जानती हैं कि वह किस लुक में सबसे सुंदर दिखेंगी। यहां उनके कुछ वेस्टर्न लुक है, जिनसे आप भी कुछ टिप्स ले सकती हैं।1) फॉर्मल लुक कियारा आडवाणी अपने स्टाइल से चीजों को दिलचस्प बनाना जानती हैं। फॉर्मल लुक चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से टिप्स लें। इस लुक में एक्ट्रेस ने एक स्टाइलिश थ्री पीस सूट को पहना है। इ...